हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार (Rakshabandhan 2022) नजदीक आ रहा है. भाई-बहन के बीच स्नेह और अटूट बंधन को दर्शाता यह त्यौहार इस साल 11 अगस्त (raksha bandhan 2022 date) दिन गुरुवार को मनाया जाएगा.

श्रावण मास की पूर्णिमा (Shravan purnima) को श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम भी कहते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं, और उनकी लंबी आयु और विपदाओं से बचें रहने की कामना करती हैं. वहीं भाई भी अपनी बहन को यह वचन देते हैं कि वे हर मुसीबतों से उनकी रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2022 Date: कब से है गुप्त नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त

श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. इस दौरान राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन भद्रा अन्त समय: शाम को 08:51 बजे

रक्षाबंधन भद्रा पूँछ: शाम को 05:17 बजे से शाम 06:18 तक

रक्षाबंधन भद्रा मुख: शाम को 06:18 बजे से 08:00 बजे तक

यह भी पढ़ें: हनुमान जी की पूजा में भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, सतर्क रहें!

इन मुहूर्त में भी बांध सकते हैं राखी

11 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. अमृतकाल शाम 06 बजकर 55 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 29 मिनट से सुबह 05 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: जीवन में बड़े संकट ला सकता है इन चीजों का दान, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

राखी बांधने का सही तरीका 

राखी बंधवाते समय भाई पूरब दिशा में और बहन पश्चिम दिशा में मुख करके बैठे. सबसे पहले बहनें अपने भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाएं. घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिठाई खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 जगहों पर कभी नहीं रुकें, वरना होते हैं नुकसान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोयी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.