Mother’s Day 2023 Date: मां एक बच्चे का पहला घर होती है क्योंकि दुनिया में कदम रखने के पहले वो 9 महीने मां के शरीर के अंदर पलता है. वहीं से उसे पहला भोजन प्राप्त होता है, पहली सांस मिलती है, पहला सबकुछ मां के पेट से ही मिलता है. एक बच्चे के लिए उसकी मां सबसे प्यारी होती है और मां के लिए वो बच्चा भी सबसे अनमोल होता है. मां और बच्चे का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है चाहे वो इंसान का अपने बच्चे से प्रेम हो या किसी भी जानवर, पशु या पक्षी का प्रेम हो. हर प्राणी मां अपने बच्चों से सबसे ज्यादा स्नेह रखती है. एक दिन ऐसा आता है जब दुनिया Mother’s Day मनाती है लेकिन ये कब होता है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Labour Day Holiday in School: मजदूर दिवस पर स्कूलों में छुट्टी होती है? यहां जानें इसका सटीक जवाब

कब मनाया जाएगा मदर्स डे? (Mother’s Day 2023 Date)

अक्सर लोगों के मन में 8 मई, 12 मई या 14 मई या मई की किसी भी तारीख को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि आखिर मदर्स डे मनाया कब जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार मदर्स डे की तारीख बदल जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार यानी Second Sunday के दिन पड़ता है. इसलिए तारीखें बदलती रहती हैं. इस साल 2023 में मई का पहला रविवार 7 मई के दिन पड़ रहा है इसलिए दूसरा रविवार 14 मई को पड़ेगा. इस हिसाब से Mother’s Day 2023 आने वाली 14 मई को पड़ेगा. इस दिन अपनी मां को खास सरप्राइजेज दीजिए और मां के इस दिन को खास मना दीजिए.

Mother’s Day क्यों मनाया जाता है?

अमेरिका की एक फेमस एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां के बेहद करीब थी और वह उनसे बहुत प्यार करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए जिंदगी भर शादी नहीं की. अपनी मां के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में लगा दिया. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा बिल्कुल एक मां की तरह की. एना जार्विस की भावना और सेवा को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया. तब से प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में में मदर्स डे मनाया जाने लगा. इस दिन को मां के प्यार, त्याग और स्नेह के लिए समर्पित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Labour Day 2023: क्यों मनाया जाता है Labour Day जानें इसके पीछे का इतिहास