लड़कियां अपने आउटफिट्स (Outfits) को लेकर काफी कॉन्शियस होती हैं. हर फंक्शन और त्योहार का उनके पास अलग ड्रेस कलेक्शन होता है, लेकिन शॉर्ट हाईट (Short Height) वाली लड़कियों को कोई भी आउटफिट पहनने के पहले कई मर्तबा सोचना पड़ता है.

फैशन (Fashion) के साथ-साथ उन्हें उन बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है जिनके कारण उनकी हाइट और ज्यादा शॉर्ट ना लगे. ऐसे में जरूरी ये है कि आप कपड़ों का चुनाव इस तरह करें, कि वो आपके लिए परफेक्ट साबित हों. आइए जानें

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है जींस में क्यों होती हैं छोटी-सी पॉकेट? सच्चाई जान रह जाएंगे दंग

हाई वेस्ट फ्लेयर जीन्स लेग्स को लंबा दिखाने का काम करती है.

 हाई-वेस्ट फ्लेयर जीन्स पहने

जीन्स और टी-शर्ट कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते हैं यह सबसे कंफर्टेबल आउटफिट में से एक है, जो आप कहीं भी बड़े आराम से पहनकर जा सकती हैं. अगर आपको जीन्स का शौक है और आपने लिए अक्सर जीन्स खरीदती हैं, तो इस बार हाई-वेस्ट फ्लेयर जीन्स खरीदें. यह रेट्रो लुक वाली जीन्स काफी कूल और ट्रेंडी हैं और तो और यह आपके लेग्स को लंबा दिखाने का काम भी करती हैं. घुटने से नीचे फ्लेयर वाली जीन्स के साथ हाई हील्स आपकी हाइट पर और अच्छा इंपैक्ट डालेगी.

यह भी पढ़ें: Jeans पर लग गया है इंक का दाग?, घर में रखी इन 4 चीजों से कीजिये साफ

नी लेंथ की स्कर्ट पहने

अगर आप एक छोटी पतली दुबली सी लड़की हैं तो मिडी और मैक्सी स्कर्ट पहनना आपके लिए एक गलत चॉइस हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे केवल आपको और छोटा दिखाने का काम करेंगी इसलिए ऐसी स्कर्ट्स चुनें जो आपके घुटने से ऊपर या घुटने तक की हों, ऐसी स्कर्ट्स आपको क्यूट भी दिखाएंगी और आपकी हाइट भी बहुत ज्यादा शॉर्ट नहीं दिखेगी.

मोनोक्रोम पैटर्न के कपड़े पहनें

अक्सर कम हाइट वाली लड़कियां कैप्री और थ्री क्वार्टर ट्राउजर पहनना पसंद करती हैं लेकिन इस तरह के कपड़ों से आपको परहेज करना चाहिए. इसके बदले आपको स्लिम लोअर वियर पहनना चाहिए. ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के यानी मोनोक्रोम पैटर्न के कपड़े पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Nita Ambani एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनतीं, कारण कर देगा हैरान

स्ट्राइप पैंट्स पहनें

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए वर्टिकल स्ट्राइप पैंट्स, जीन्स, स्लिट्स और स्कर्ट्स परफेक्ट फिट होती हैं. विंटर्स में आप इनके साथ ओपन स्ट्रेट कार्डिगन और जैकेट पहन सकती हैं. ध्यान रखें जब भी शॉपिंग करें अपने लिए छोटे प्रिंट के कपड़े ही खरीदें. कपड़ों का चुनाव करते समय हमेशा छोटे प्रिंट्स का चुनाव करें.

कम हाइट के लिए लॉन्ग स्लीव्स की मैक्सी ड्रेस चुनें.

मैक्सी ड्रेस पहने

अगर आपको मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद है, तो बिल्कुल पहनिए. गर्मियों के मौसम में तो मैक्सी ड्रेसेस ही ज्यादा देखने को मिलती है. मगर आपको किस तरह की ड्रेस को स्टाइल करना चाहिए, यह महत्वपूर्ण है. अगर आपकी हाइट कम है तो फिर ऐसे में कोशिश करें मैक्सी ड्रेस को चुनें. यह आपकी हाइट को डेफिनेशन और बैलेंस देगा.

यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिश कपड़ों को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें, आप भी दिखेंगी फैशन क्वीन