Ajab Gajab News: दुनिया को जींस से रूबरू करवाने वाले देशों में सबसे पहला नाम अमेरिका का आता है. इस देश से होते हुए जींस आज दुनिया के हर कोने में पहुंच चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस जींस को आप आज फैशन स्टेटमेंट मानते है, असल में इसका निर्माण मजदूरों के लिए किया गया था. जींस बनाने के पीछे का कारण यही था कि मजदूरों के कपड़े जल्दी गंदे न हो सके और उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. आज के समय में अधिकतर व्यक्ति जींस को पहनना पसंद करते हैं. जींस में एक छोटा पाॅकेट बना रहता है जिसका इस्तेमाल लोग सिक्कों को रखने के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है कि यह छोटा पॉकेट किस लिए बनाया गया था? अगर नहीं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

यह भी पढ़ेंः ओमिक्रोन की दहशत के बीज देश में घटे कोरोना के नए मामले, एक दिन में 306 लोगों की मौ

जींस के पॉकेट के अंदर एक और छोटा पॉकेट बनाया जाता है जिसका इस्तेमाल लोग अक्सर सिक्कों को रखने के लिए करते हैं लेकिन बता दें कि इस छोटे पॉकेट को बनाने के पीछे अन्य कारण थे. दरअसल, इसे सिक्के नहीं बल्कि छोटी घड़ी को रखने के लिए बनाया गया था. जैसा की आप सबको पता है कि जींस का इतिहास बहुत ही पुराना है. शुरुआत के समय में मजदूरों के लिए जींस का निर्माण किया गया था लेकिन आज यह फैशन स्टेटमेंट बन गया है. लोग तरह-तरह की जींस को पहनना पसंद करते हैं. 18 वीं सदी के दौरान छोटी चैन वाली घड़ी बहुत चलन में थी. उसी घड़ी को रखने के लिए जींस में पॉकेट के अंदर छोटा पॉकेट जोड़ा गया. बता दें कि इस छोटे पॉकेट को लेवी स्ट्रॉस नाम की कंपनी ने बनाना शुरू किया था और यही कंपनी अब लेविस के नाम से जानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः क्या हरभजन सिंह ज्वाइन करेंगे बीजेपी? जानें क्रिकेटर ने क्या दिया जवाब

जींस के दाएं तरफ मौजूद इस स्पेस को आधिकारिक तौर पर वॉच पॉकेट कहा जाता है. पुराने समय में काऊबॉयज़ इस स्पेस के अंदर चैन वाली घड़ी को रखते थे लेकिन धीरे-धीरे जब घड़ी का चलन कम होने लगा तो लोगों को लगने लगा कि यह स्पेस सिक्के रखने के लिए बनाया जाता है. वैसे बता दें कि इस स्पेस में घड़ी को रखने से उसके टूटने-फूटने के चांसेस बहुत कम हो जाते थे. बाद में इस वॉच पॉकेट को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करने लगे और कंपनियों ने जींस में वाॅच पॉकेट को लगाना बंद नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद जाने PMO ने क्या दिया बयान