जींस(Jeans) पर लगा इंक(Ink) का दाग हमें चिंता में डाल सकता है. बहुत से लोग जींस पर इंक का धब्बा लगने से जींस फेकने की सोचने लगते हैं. क्योंकि यह जिद्दी दाग हटाने के लिए हमें कड़ी मशक्कत करने की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में रखी चीजों के इस्तेमाल से किस प्रकार जींस पर लगा इंक का दाग हटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : क्या आप भी खाते हैं मुलेठी? सेवन से पहले जान लें इससे जुड़ी ये अहम बातें

सिरका

सिरके की मदद से आप जींस पर लगा इंक का दाग हटा सकते हैं. इसके लिए आपको ठंडा पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिलाना होगा. इसके बाद आप पैंट को पानी और सिरके के मिश्रण में 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद दाग को हल्का सा रगड़ने से ही दाग छूट जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिमाग तेज करने के लिए इस टाइम खाएं बादाम, जानें और अभी से शुरू कर दें सेवन

अल्कोहल

जिस जगह पर इंक का दाग लगा है, आप उस जगह रबिंग अल्कोहल को लगाएं. इसके बाद रूई की मदद से दाग को साफ करें. 2 से 3 मिनट के भीतर आपको इंक का दाग दिखना दना बंद हो जाएगा. लेकिन इससे पहले आप जींस के नीचे तोलिया या कोई ठोस वस्तु जरूर रख दें. जिससे यह दाग आगे ना फैल पाए.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में केला बन सकता है माइग्रेन की वजह, जानें केला खाने के अन्य नुकसान

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को अकसर कपड़ो पर लगे गहरे और जिद्दी दाग हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसी प्रकार यह जींस पर लगे इंक के दाग को साफ करने में भी मददगार साबित होता है. इसके लिए आप पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. लेकिन ध्यान रखें कि ये मिश्रण ज्यादा पतला न हो. मिश्रण तैयार करने के बाद आप टूथ ब्रश से इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और 4 से 5 मिनट तक रगड़ें. इसके बाद जींस से इंक का दाग गायब हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : क्या आप भी पीते हैं गलत तरीके से पानी? शरीर का ये अंग हो सकता है खराब, तुरंत बदलें आदत

इंक रिमूवर

कमर्शियल इंक रिमूवर की मदद से भी आप जींस पर लगा इंक का दाग हटा सकते हैं. यह तरीका बाकी तरीकों के मुकाबले आसान भी है. लेकिन इसका इस्तेमाल आपको बेहद सावधानी से करना होगा क्योंकि कई बार इंक रिमूवर के इस्तेमाल से जींस का कलर उड़ जाता है. इसके लिए हम आपको सलाह देंगे की इंक रिमूवर को दाग वाली जगह पर लगाने से पहले जींस के ऐसे हिस्से पर लगाएं जो अमूमन छुपा रहता हो. इससे आप चेक कर सकते हैं कि इंक रिमूवर के इस्तेमाल से जींस का कलर छूटेगा या नहीं.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन लोगों के लिए जहर बन सकती है दही, भूल से भी ना करें सेवन