International Girl Child Day: हर साल 11 अक्टूबर को विश्व स्तर पर बेटियों के सम्मान के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day 2022) मनाया जाता है. 11 अक्टूबर का दिन बेटियों के लिए समर्पित है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है. आपकी जनकारी के लिए बता दें कि यह दिन इस वजह से भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह लिंग और आधारित चुनौतियों को खत्म करता है, जिसका सामना आज के समय में विश्वभर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बालिकाओं (International day of the girl child) के प्रति भेदभाव और हिंसा और बाल विवाह शामिल है.

यह भी पढ़ें: International Girl Child Day 2022 Wishes, Status in Hindi: इन मैसेज के जरिए लड़कियों को विश करें बालिका दिवस

बालिका दिवस (International Girl Child Day) का इतिहास क्या है

सफलता न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस को मनाने की पहल एक गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ प्रोजेक्ट के रूप में की गई. संगठन ने “क्योंकि मैं एक लड़की” नाम से अभियान शुरू किया था. इसके बाद इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर विस्तार करने के लिए कनाडा सरकार से बात की गयी थी.

यह भी पढ़ें: World Mental Health Day: ये बुरी आदतें बना सकती हैं मानसिक रूप से बीमार! तुरंत बनाएं दूरी

इसके बाद कनाडा सरकार ने 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा था. 19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पास किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का चुना. इसी वजह से प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: कहीं नकली घी का तो नहीं कर रहे सेवन, इस आसान तरीके से लगाए पता

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

प्रत्येक साल 2012 से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में सहायता करना है,जिससे विश्वभर में बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और साथ ही अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. इसके साथ ही विश्वभर में लड़कियों के साथ होने वाली लैंगिक असामानताओं को समाप्त करने को लेकर जागरूकता फैलाना भी है.