Independence Day Slogans In Hindi: भारत देश में राष्ट्रीय पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. हर भारतवासी को इस दिन का खास इंतजार रहता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में अलग सा ही जोश देखने को मिलता है. इस दिन सभी लोग धर्म जाति का भेदभाव छोड़कर देशभक्ति के रंग में रंग जाते हैं. इस बात देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Slogans) मनाने जा रहा है. आपको बता दें कि इस दिन विभिन्न कार्यालयों से लेकर स्कूलों व कॉलेजों में इस दिन की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में आप कुछ खास नारों का इस्तेमाल कर के माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट

आपको बता दें कि नारों में इतना दम होता है कि वो मुर्दों में भी जान फूंक सकते हैं. इसके लिए आवश्यकता होती है अच्छे नारों के साथ साथ उस नारे को बोलने वाले अच्छे नेता की. जब देश आजाद नहीं था, तो हालात काफी बद् से बद्तर थे, लोग अंग्रेजों से लड़ना तो छोड़िए उनकी नजरों में नजरें डालकर देखने से भी कांपते थे. ऐसे में उस समय हमारे क्रांतिकारियों ने नारों का मदद से बहुत से अपने कमजोर साथियों में भी जान फूंकी और इस जंग में अपना साथी बनाया और एक समय में इन्हीं कमजोर साथियों ने इतने जुनून से लड़ाई लड़ी की अंग्रेजी हुकूमत को भी अपने घुटने टेकने पड़े. तो चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ नारों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: कब और किसने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान? जानिए इसका महत्व

1- वंदे मातरम – बंकिमचंद्र चटर्जी

2- सत्यमेव जयते – पं मदनमोहन मालवीय

3- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दू्ंग – सुभाष चंद्र बोस

4- जय हिंद – नेता जी सुभाष चंद्र बोस

5- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा – अल्लामा इकबाल

6- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है कि जोर कितना बाजु ए कातिल में है – रामप्रसाद बिस्मल

7- आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे – चंद्रशेखर आजाद

8- बम औऱ पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है. भगत सिंह

9- अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है.. जो न आए देश के काम वो बेकार जवानी है – चंद्रशेखर आजाद

10- इंकलाब जिंदाबाद – भगत सिंह