आज यानि 7 फरवरी के दिन वैलेंटाइन वीक का रोज डे (Rose Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह बात तो आप जानते ही होंगे कि लाल गुलाब कब दिया जाता है, आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं, लाल गुलाब लवर्स एक-दूसरे को देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग गुलाब के रंगों का अलग-अलग ही मतलब होता है. दोस्ती के लिए पीला गुलाब दिया जाता है और सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. चलिए जानते हैं सभी रंगों के गुलाबों का महत्व.

लाल गुलाब

इसके बारे में आखिर कौन नहीं जानता है? लाल रंग के गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

गुलाबी गुलाब

गुलाबी रंग दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और यही वजह है कि गुलाबी रंग का गुलाब आप उन्हें देते हैं, जिन्हें पसंद करते हैं. इससे आप दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं या जिन्हें पसंद करते हैं, उनसे अपने मन की बात कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week: कब से शुरू है वैलेंटाइन वीक? जानें पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के तरीके

पीला गुलाब

पीले रंग का मतलब है कि वह आपसे दोस्ती करना चाहते हैं. पीला गुलाब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक है.

सफेद गुलाब

सफेद गुलाब शांति का प्रतीक होता है, इससे आप मत-भेद खत्म करके दोबारा से नई शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपका दोस्त, परिवार का सदस्य या लवर आपसे नाराज है तो रोज डे के दिन सफेद गुलाब देना बेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ दौलत ही नहीं, इन खूबियों के लिए भी मशहूर है अंबानी परिवार

काला गुलाब

काला गुलाब बाजार में आसानी से नहीं मिलता है. इस रंग के गुलाब का मतलब है दुशमनी. ये गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है. रोज डे के मौके पर इस तरह के गुलाब को देना सही नहीं माना जाता.

नारंगी गुलाब

नारंगी गुलाब दिखने में बेहद सुंदर होता है और यह गुलाब प्यार का इजहार करता है. अगर आप किसी से अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहते हैं तो नारंगी गुलाब देना बेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: लड़को को ये जानना है जरूरी कि Breakup के बाद परेशान होकर लड़कियां क्या करतीं है