इंसान के जीवन में अगर एक सच्चा और अच्छा दोस्त होता है तो जीवन बहुत ही अच्छा गुजरता है. उसके रहने पर किसी भी परेशानी का सामना इंसान कैसे भी किसी भी हाल में कर लेता है. अगस्त का पहला रविवार यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) का दिन और इसे भारत सहित पूरी दुनिया में मनाया जाता है. मगर फ्रेंडशिप डे (History of Friendship Day) को अगस्त के पहले संडे के दिन ही क्यों मनाया जाता है? कभी सोचा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा का कितना बदल गया लुक, देखें लेटेस्ट फोटोज

अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?

कई वेबसाइट में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को मनाने के कारण अलग-अलग हैं, मगर ज्यादातर जगहों पर एक ही कहानी है जिसे हम आपको बताते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक आदमी को सजा-ए-मौत की सजा दे दी थी लेकिन बाद में पता चला कि वो निर्दोष था. उस आदमी के खास दोस्त को जब ये बात पता चली तो दोस्त को बचा ना पाने की बात उसे अंदर अंदर खाने लगी और उस आदमी ने 28 जुलाई, 1935 को आत्महत्या कर ली.

फ्रेंडशिप डे का इतिहास.

अमेरिका के युवाओं में उस समय आक्रोश का माहौल हो गया था, अमेरिकी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा. मगर कुछ लोगों ने इस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के सामने रखा. सरकार के सामने युवाओं ने 28 जुलाई को International Friendship Day मनाए जाने की बात रखी, मगर सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़े: Aditya Narayan Net Worth: आदित्य नारायण एक शो में कितनी फीस लेते हैं? जानें

युवाओं में को ये बात अच्छी नहीं लगी और जगह जगह इसका विरोध होने लगा लेकिन धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा शांत हो गया. मगर कुछ लोग इस प्रस्ताव के लिए डटे रहे और इस घटना के करीब 22 सालों के बाद अमेरिकी सरकार ने विचार किया कि दोस्तों के लिए खास दिन होना ही चाहिए और साल 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का निर्णय लिया गया.

फिल्म कुछ कुछ होता है.

अगस्त का पहला संडे इसलिए इस दिन को मनाने के लिए चुना गया क्योंकि वीकेंड पर लोग फ्री होकर संडे को इस खास दिन को दोस्तों के साथ अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके बाद ये दिन अमेरिका के अलावा धीरे धीरे दुनिया में ये फैल गया. रूस, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया होकर एशिया महाद्वीप पर ये फैला और भारत में दोस्ती के इस दिन का प्रचलन 90 के दशक में देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये खास तोहफे

बॉलीवुड ने फ्रेंडशिप डे को बढ़ावा दिया और साल 2010 के बाद सोशल मीडिया की क्रांति ने इसे हर किसी तक पहुंचाया. हर कोई धूमधाम इस खास दिन को दोस्तों के साथ मनाते हैं.