आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark circles) न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत अधिक स्क्रीन (Screen) देखने, बहुत कम नींद लेने, तनाव (Tension) और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे (Dark Circles) हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और बूढ़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करें, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं.

यह भी पढ़ें:Diabetes से शरीर के इन अंगों को है ज्यादा खतरा, समय रहते हो जाएं सावधान

क्यों होते हैं डार्क सर्कल

आंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:World Cancer Day: आपकी हेल्दी लाइफस्टाइल कैंसर से बचा सकती है, बस रखें इन बातों का ध्यान

डार्क सर्कल्स को दूर करने का घरेलू उपाय

1.खीरे और पुदीने की पत्तियों को पीसकर आंखों के पास काले घेरे पर लगाएं, धीरे-धीरे ये ठीक होने लगेंगे.

2.बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और उसमें नीबू का रस मिला लें, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं, इनसे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.

3.आलू का रस और दूध आपको सबसे पहले एक आलू लेकर उसे कद्दूकस कर लेना है. अब आप कद्दूकस किए हुए आलू का रस निकाल लें, उसके बाद कॉटन बॉल से आंखों के काले घेरे पर लगाएं.

4.टमाटर की प्यूरी बना लें, इसमें थोड़ा सा बेसन और नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.

5.अनार के छिलके का पेस्ट बना लें और इसे डार्क सर्कल पर लगाएं, परेशानी दूर होने लगेगी.

6.खीरे का जूस निकाल लें फिर इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर आंखों के ऊपर रखें. ऐसा करने पर डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे.

यह भी पढ़ें:गर्म पानी आप रोज पीते होंगे, लेकिन नहीं जानते होंगे ये 7 फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.