Eid Mubarak 2023 Wishes for Wife In Hindi: रमजान का पवित्र महीना समापन पर है और एक दो दिन में ईद का पर्व (Eid Mubarak 2023 Wishes) मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर में रमजान का नवां महीना होता है. गौरतलब है कि 30 दिनों तक चलने वाला रमजान का महीना चांद के दीदार के साथ शुरु होता है और चांद के दीदार के साथ ही इसका समापन होता है.  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के 10वें शव्वल की पहली तारीख को ईद (Eid 2023 Wishes) मनाई जाती है. ईद के मौके पर लोग अपनों को विशेज़ भेजकर, इस पर्व को और भी खास बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कई शानदार विशेज़ लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: इस्लाम में रोजा रखने के तरीके, जानें इसका पूरा इतिहास

ईद मुबारक विशेज़ ( Eid Mubarak Wishes In Hindi)

1- ईद का त्योहार है आया
खूब सारी खुशियां है लाया
आओ मिलकर ईद मनाएं
आपको ईद की हार्दिक शुभकामनाएं..हैप्पी ईद 2023
2- देखो एक बार फिर ईद का त्योहार है आया
साथ में ढेर सारी खुशियां और प्यार भरा मंजर लाया
जरा एक नजर प्यार से डाल लो इस मैसेज पर
आपके मियां का ईद मुबारकबाद का मैसेज आया..
ईद की हार्दिक शुभकामनाएं

3- ईद बहुत खास त्योहार है
जिसका इंतजार हम साल भर करते हैं
ऐ मेरे हमसफर सुनो तो जरा
हम आपको दिल से ईद मुबारक कहते हैं
ईद की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Ramadan 2023 Roza Rule: रमजान के पवित्र महीने में क्या करना चाहिए क्या नहीं, यहां जानें

4- चांद आया है खुद आसमान में
ईद की मुबारकबाद देने के लिए
ऐ मेरे चांद तुम तैयार हो जाओ
ईद की मुबारकबाद लेने के लिए..
हैप्पी ईद 2023

5- हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

6- चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !

यह भी पढ़ें: Eid 2023 New Mehndi Designs: ईद के मौके पर हाथों पर बनाएं ये स्पेशल मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ!

7- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
आपके दिल में हसरत हो जिस चीज की
वो सबकुछ मिल जाए आपको
ईद मुबारक को आपको !

8- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
हैप्पी ईद 2023