गर्मियों में दही खाने के कई फायदे होते हैं और अगर इसमें शहद मिलाकर खाया जाए, तो यह शरीर को चुस्त बनाए रखता है. दही का सेवन करना पेट के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर डाइजेशन सुधारने में मदद करता है. इसके साथ-साथ शहद में खूब सारे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और शरीर के टॉक्सिन्स को खत्म करते हैं. अगर कोई दही में शहद मिलाकर खाता है तो इससे उसे अधिक फायदे मिल सकते हैं.

प्रोटीन मिलता है

सभी जानते हैं कि दही प्रोटीन के वेजिटेरियन सोर्स में से एक है. जो लोग एक्सरसाइज करते हैं उन लोगों को वर्कआउट से पहले कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाला खाना खाना चाहिए. ऐसे में दही-शहद खाने से शरीर को प्रोटीन मिलता है. जिन लोगों में प्रोटीन और फाइबर की कमी है, उन्हें दही-शहद जरूर खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: AC कम दे रहा है कूलिंग? तो झट से कर लें आसान उपाय, दूर होगी समस्या

हड्डियां मजबूत होती हैं

दही में प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये दोनों न्यूट्रीएंट मिलकर हड्डियों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. जिन लोगों को हड्डी में दर्द, होता है, उन लोगों को दही और शहद खाने से फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में जूतों की बदबू से हैं परेशान? तो आज से ही अपनाएं ये कारगर उपाय

इम्यूनिटी मजबूत होती है

दही और शहद में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार होता है. यह बात तो आप जानते ही होंगे कि कोरोना महामारी के समय इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी वाले फूड्स का सेवन करने की सलाह दी गई थी.

पाचन तंत्र मजबूत होता है

गर्मियों में लू लगने के कारण पाचन तंत्र खराब हो सकता है. ऐसे में आपको शहद और दही का सेवन करना चाहिए, जो आपको विटामिन देता है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि आप भोजन में रोजाना 1 कटोरी दही का सेवन करें या फिर 1 गिलास लस्सी का सेवन करें. लस्सी में शहद भी जोड़ें.

यह भी पढ़ें: रात को क्यों नहीं करना चाहिए तरबूज का सेवन? जानिए खाने का सही समय और तरीका

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)