हल्दी और दही के कई फायदे (Benefits Of Turmeric And Yogurt) हैं. ये दोनों हमारे घरों में खाने में प्रयोग होने वाली सबसे आम चीजों में से एक हैं लेकिन क्या आपको पता है त्वचा से संबंधित कई परेशानियों (Skin Problem) के लिए भी हल्दी और दही का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके सेवन और इस्तेमाल के अनगिनत फायदे हैं. दरअसल हल्दी एक एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबेक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर औषधि (Medicine) है, जिसका उपयोग चेहरे की कई समस्याओं में किया जाता है. साथ ही दही में जिंक, कैल्शियम, विटामिन बी और लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो चेहरे को मॉइस्चराइज करने और निखार बढ़ाने में मदद करता है.

इन दोनों के मिश्रण से आप अपने बेजान चेहरे को वापस खूबसूरत और बेदाग बना सकते हैं. साथ ही नैचुरल होने के कारण इसके कोई नुकसान भी नहीं होते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदे और उपयोग के बारे में .

यह भी पढ़ें: गर्मी में रूखी त्वचा के कारण हो जाती है खुजली और जलन? अपनाएं ये घरेलू उपाय

त्वचा की उम्र बढ़ाए

समय के साथ आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र का प्रभाव दिखने लगता है. ऐसे में हल्दी और दही में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में कसाव लाता है. साथ ही हल्दी में पाया जाना वाला कक्यूर्मिन नामक तत्व झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है. दही में मौजूद विटामिन ए और जिंक भी त्वचा में इलास्टिसिटी बनाए रखने में मदद करता है. इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक दमकती और जवां नजर आती है.

ऑयली स्किन के लिए

दही और हल्दी का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए भी किया जाता है. ऑयली स्किन अकसर चिपचिपी होती है, यह फेस-पैक चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को निकालकर पोर्स को बंद करता है.

यह भी पढ़ें: ब्लश जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं, इन घरेलू नुस्खों से बनाएं चेहरा गुलाबी

नेचुरल ग्लो पाने के लिए 

कुदरती निखार पाने के लिए हल्दी और दही का फेस-पैक का इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी में करक्यूमिन होता है जो त्वचा को नेचुरल गोल्डन ग्लो देता है और दही त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. इससे त्वचा की सतहों में नमी बनी रहती है और आपकी त्वचा खूबसूरत और निखरी नजर आती है.

मुंहासों के दाग

धब्बे के निशान कम करे हल्दी और दही के गुण साथ मिलकर एक्सफोलिएटर का काम करते हैं. यह फेस-पैक पुराने दाग-धब्बों को हल्का करके कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन वाले न इस्तेमाल करे ये 6 चीज़ें, छिन सकता है नेचुरल ग्लो