ऑयली स्किन वाले लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि उनके चेहरे ज्यादातर चीजों का साइफ इफेक्ट (Side Effect) हो जाता है. ऐसे में कई बार तो ऐसा भी होता है कि जिन चीजों को पिम्पल्स हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उन चीजों से ही पिम्पल्स हो जाते हैं.

ऑयली स्किन (Oily Skin) के लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो लाइट हों, स्किन को हाइड्रेट करें जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइज (Moisturize) नही, साथ ही जो बैक्टीरिया के बैलेंस को भी बनाए रखें. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि ऑयली स्किन होने पर आप जो चीजें अपने चेहरे पर लगा रहे हैं वो आपके चेहरे के तेल को कम करें उसे बढ़ाए नहीं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में पुदीना वाटर पीने से पिंपल से मिलेगा छुटकारा, जानें अन्य फायदे

ऑयली स्किन वालों को कोकोनट ऑयल चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.

कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन फिर भी आपको कोकोनट ऑयल चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, इससे आपको एक्ने हो सकते हैं.

पेट्रोलियम जैली

पेट्रोलियम जैली स्किन पर मोटी लेयर बना देती है जिस कारण ऑयली स्किन पर वह चिपचिपी और भारी दिखने लगती है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में अंडर आर्म्स की बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपचार

ऑयली स्किन वालों को विटामिन इ डायरेक्ट फेस पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

विटामिन ई

विटामिन ई कैप्सूल को ज्यादातर डीआईवाई में यूज किया जाता है लेकिन ऑयली स्किन वालों के लिए विटामिन ई की थोड़ी मात्रा भी पिम्पल्स की वजह बन सकती है. विटामिन ई को डायरेक्ट कभी भी फेस पर न लगाएं.

मलाई

कई बार घर में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मलाई लगाई जाती है, लेकिन ऑयली स्किन को मलाई और ज्यादा तैलीय बना देगी.

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में झुलस गई है त्वचा, तो कर लें ये घरेलू उपचार

चावल का आटा

चावल का आटा कोरियन स्किन केयर का सीक्रेट है लेकिन जरूरी नहीं कि यह आपके लिए भी फायदेमंद हो. चावल का आटा चेहरे पर लगाकर रगड़ने से आपको स्किन रैशेज हो सकते हैं और फिर यह रैशेज पिम्पल्स में बदल सकते हैं.

बेसन

घरेलू फेस पैक में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बेसन ऑयली स्किन के लिए अच्छा साबित नहीं होता. ऑयली स्किन बेसन से इर्रिटेट हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हैरान कर देंगे स्किन पर बेसन और दही लगाने के ये फायदे, जानें उपयोग की विधि

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.