क्या सर्दियों में आपके हाथ और पैर ड्राई रहते हैं? तो आप ड्राई स्किन को घर में ही मॉइश्चाइज कर सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर गीतिका मित्तल गुप्ता बताती हैं कि कुछ आसान टिप्स को अपनाने से आपके हाथ और पैर मॉइश्चराइज रह सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स अपनानी होंगी, जैसे लोशन लगाने के बजाए आप क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वह कौन-सी टिप्स हैं, जिनकी मदद से आपके हाथ और पैर दोनों विंटर्स में ड्राई होने से बच सकते हैं.

मॉइश्चराइजर लगाएं

डॉक्टर गीतिका का कहना है कि आपको हाथ-पैरों को ड्राई होने से बचाना है, तो उन्हें मॉइश्चराइज करना चाहिए. अक्सर हम हाथ-पैर धोने के बाद ध्यान नहीं रखते और इससे स्किन ड्राई होने लगती है. स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए आपको कोकोनट ऑयल, ऐलोवेरा जेल या शिया बटर इस्तेमाल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Makeup Tips: बिना मेकअप के लगना है Samantha Prabhu जैसा सुंदर, तो अपनाएं ये बेहद आसान टिप्स

लोशन के बजाए क्रीम लगाएं

अक्सर लोग हाथ-पैरों पर लोशन लगाते हैं और इससे स्किन ज्यादा ऑयली बन जाती है. डॉ गीतिका का कहना है कि आपको लोशन के बजाए सर्दियों में क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो इसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाली क्रीम लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: क्या होती है प्रेग्नेंट होने की प्रक्रियाएं? जानें सबकुछ

सोने से पहले मास्क अप्लाई करें

डॉ गीतिका कहती हैं कि आपको हैंड और फुट मास्क अप्लाई करने के बाद सोना चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और रूखी होने से बचती है. हैंड और फुट मास्क ऐलोवेरा युक्त भी होते हैं, जो सर्दियों में स्किन को रूखा नहीं होने देते हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care: बस चार खजूर का करें इस तरह इस्तेमाल, त्वचा की रंगत बदल जाएगी

पैरों की मसाज करें

अगर आप चाहते हैं कि पैरों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज रखें, तो सबसे जरूरी है कि आप सप्ताह में दो बार पैरों की मसाज करें. आप गुनगुने पानी से पैरों को धोने के बाद स्क्रब कर सकते हैं, जिससे डर्ट बाहर निकलती है. सोने से पहले पैरों पर क्रीम लगाएं और सॉक्स पहनना न भूलें, ऐसा करने से त्वचा कोमल बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: टीवी के ‘महादेव’ फेम मोहित रैना ने की शादी, शेयर की शादी की खास तस्वीरें