Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat 2022) का 13 अक्टूबर 2022, दिन वीरवार को पड़ रहा है ये व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं (Married Women) अपने सुहाग की लंबी आयु और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं. खासतौर पर ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ के दिन महिलाओं में एक अलग ही उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिलती है. इस दिन महिलाएं शाम को होने वाली पूजा के लिए बेहद एक्साइटेड रहती हैं. क्योंकि शाम की पूजा के लिए सभी सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अच्छे से तैयार होती हैं. करवा चौथ की शाम को होने वाली पूजा के लिए महिलाएं कई दिन पहले से तैयारी में लग जाती हैं, जैसे अपनी ड्रेस तैयार करवाना, उसकी मैचिंग की जूलरी लेना, मेकअप की तैयारी और मेहंदी लगाना आदि.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ में करवा की पूजा क्यों की जाती है? जानें असल वजह

मेहंदी को लेकर माना जाता है कि मेहंदी जितनी देर हाथ में रहेगी उसका रंग उतना ही गहरा चढ़ेगा. लेकिन आजकल वर्किंग महिला हो या हाउसवाइफ सभी बेहद बिजी रहते हैं तो ऐसे में ज्यादा देर तक मेहंदी को लगाए रखना संभव नहीं हो पाता. तो आइए आज आपको बताते हैं कि बिना देर लगाए घरेलू उपायों से मेहंदी के रंग को कैसे गहरा किया जा सकता है.

1.चायपत्ती के पानी में घोले मेहंदी

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए मेहंदी को सादे पानी में घोलने के बजाय चाय पत्ती के पानी में घोलें. पानी और चाय पत्ती को एक साथ मिलाकर 1-2 मिनट के लिए उबाल लें अगर आप चाहें तो उसमें चीनी भी मिला सकते हैं. इस घोल को ठंडा कर लें और फिर इसमें मेहंदी को घोल लें.

2. मेहंदी के घोल में नीबू का रस मिला लें

जब आप मेहंदी का घोल तैयार कर रहे हैं तो आप इसमें थोडा सा नीबू निचोड़ दें. इससे मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है और जल्दी रच जाती है.

यह भी पढ़ें:  Karwa Chauth 2022: करवा चौथ में गलती से कुछ खाने पर करें ये उपाय, व्रत होगा सफल

3. लौंग का धुआ लें

मेहंदी लगाने के बाद जब वो सुख जाए तो तवे पर 5-6 लौंग डालकर उन्हें गरम कर लें फिर उसके धुए से मेहंदी वाले हाथों को सेक लें. इससे मेहंदी का रंग बेहद गहरा हो जाता है.

4. मेहंदी वाले हाथों पर विक्स लगा सकते हैं

कहा जाता है कि गर्माहट से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है इसलिए मेहंदी लगाने के बाद जब वो सुख जाए तो गरमाहट देने के लिए आप विक्स लगा सकते हैं. ऐसा करने से कम समय में ही मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है.

यह भी पढ़ें:  Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत पर ऐसे तैयार करें केसरिया पेड़ा, हर कोई बोलेगा भाई वाह!

5. सरसों के तेल से हटाये मेहंदी

मेहंदी को सूखने के बाद उसे पानी से हटाने के बजाय सरसों के तेल से हटाए. आप कुछ समय के लिए सरसों के तेल को हाथों पर लगाकर छोड़ दें और बाद में मसलकर छुड़ा लें. ऐसा करने से आपके हाथों में लगी मेहंदी का रंग बेहद गहरा हो जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.