Homemade Night Gel: हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इस चाहत में लोग क्या-क्या नहीं करते. लोग ग्लोइंग और बेदाग स्किन (Glowing and spotless skin) के लिए घंटो पार्लर में समय बिताते हैं और बहुत खर्च भी करते हैं. लेकिन बावजूद इसके कोई खास लाभ नहीं मिलता. लोग अपने चेहरे का नेचुरल निखार (Natural Glow) पाने के लिए कई जतन करते हैं लेकिन नाकाम हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नाइट जेल (Night Gel) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनती है. नियमित रूप से सोने से पहले इस जेल को लगाने से बहुत फायदा मिलता है. अगर आप भी इस जेल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने का तरीका बताते हैं. जिससे आप इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं और स्किन प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये 6 ब्यूटी टिप्स, लौट आएगा निखार

नाईट जेल बनाने के लिए सामग्री

1 पाउच ग्रीन टी

 2 चम्मच एलोवेरा जेल

 1-2 विटामिन ई का कैप्सूल

 1 चम्मच कॉफी पाउडर ले

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो जरूर अपनाएं Nora Fatehi की ब्यूटी टिप्स

नाइट जेल बनाने की विधि

नाइट जेल बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर इसे गाढ़ा होने तक चलाएं. अब इस मिक्सचर में विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, आपका नाइट जेल तैयार है. इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें और रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Shoes Smell Removing Ideas: जूतों से आने वाली बदबू से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स 

नाइट जेल के फायदे

नियमित रूप से नाइट जेल लगाने से डैमेज स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं.  वहीं नाइट जेल में मौजूद एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करके डीप रिपेयर करने में सहायक होता है. इसमें मिक्स कॉफी से त्वचा की रंगत में निखार आता है. और ग्रीन टी को भी फेस के पिंपल, एक्ने और दाग-धब्बों से निजात दिलाने का बेस्ट सोर्स माना जाता है. वहीं एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई स्किन को ब्राइट टोन के साथ स्मूथ टच देने में मददगार होता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.