बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं, खासकर महिलाएं. जब उनके बाल टूटते हैं, तो वह तरह-तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं और फिर भी कोई खास असर दिखाई नहीं देता है. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, तो बालों के लिए काफी फायदेमंद है.

कैक्टस के पौधे को रेगिस्तान में या फिर घरों की शोभा बढ़ाते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी इसके तेल के बारे में सुना है? कैक्टस का पौधा (Cactus Plant) अनेक गुणों से भरपूर होता है और बालों के लिए भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है, बस आपको इसे सही तरीके से लगाना आना चाहिए. कैक्टस ऑयल में भरपूर गुण होते हैं, जो बालों को नमी देते हैं और लंबा बनाते हैं. चलिए जानते हैं कैक्टस ऑयल के फायदे.

यह भी पढ़ें: लीची के छिलकों से होते हैं ये 4 फायदे, यहां जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

बालों में मजबूती आती है

कैक्टस विटामिन सी, विटामिल ई और विटामिन ए का भी अच्छा स्त्रोत होता है. इसी कारण से कैक्टस ऑयल लगाने से आपके बालों में मजबूती आती है और टूटना कम हो जाता है.

बालों को नमी मिलती है

बाल बिना मॉइश्चर के रूखे-सूखे नजर आते हैं. बालों का लंबे समय तक रूखा रहना बालों के प्राकृतिक टेक्सचर को खराब कर सकता है. कैक्टस का तेल बालों को जरूरी मॉइश्चर देकर उन्हें बेजान (Dry Hair) होने से बचाता है.

यह भी पढ़ें:  ‘2 जून की रोटी’, क्या इस कहावत का आज की तारीख से कोई लेना-देना है

डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है

कैक्टस के तेल को सिर से डैंड्रफ हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करने में कारगर हैं.

दोमुंहे बाल कम होंगे

अगर आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं, तो नियमित रूप से बालों में कैक्टस ऑयल लगा सकते हैं. ऐसा करने से बाल नरिश होते हैं और दोमुंहे नहीं होते.

यह भी पढ़ें:  रोज करें इस एक फल का सेवन, वजन घटेगा, Immunity और लिवर को मिलेगी मजबूती

जानें कैसे करें इस्तेमाल

1. लंबे बालों के लिए आम तेल की ही तरह कैक्टस के तेल को बालों पर 5-6 मिनट मसाज करके लगाना होगा.

2. अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो कैक्टस ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं. इससे बालों को नमी भी मिलती है और वे सोफ्ट भी बनते हैं.

3. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कैक्टस के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें. इस तैयार तेल को सिर पर छिड़कने पर डैंड्रफ कम होने लगेंगे.

4. दोमुंहे बालों के लिए कैक्टस ऑयल को बाल धोने से लगभग आधे घंटे पहले लगाएं.

यह भी पढ़ें:  हार्ट अटैक आने के बाद कैसे बर्बाद हुआ पहला घंटा, बना सिंगर KK की मौत की वजह

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)