पूरी दुनिया में चावल (Rice) का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. हालांकि, चावल के सेवन करने के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं. चावल को कई तरह से पकाया जा सकता है. वहीं, चावल से जुड़े व्यंजनों की गिनती शायद ही होगी. भारत के लोगों के लिए चावल सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक है. इसे लगभग घरों में रोजाना इस्तेमाल किया जाता है. ये सबसे जल्दी और आसानी से पकने वाले व्यंजनों में से एक है इस वजह से भी इसे पसंद किया जाता है. लेकिन आपको शायद ही पता होगा की चावल को खाने के अलावा भी कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है.

य़ह भी पढ़ेंः नॉन-स्टिक पैन पर खाना पकाने वाले हो जाएं सावधान! इन 5 चीजों को भूलकर भी न पकाएं

चावल की मदद से बनाए आइस पैक

चावल की मदद से आप आइस पैक बना सकते हैं जिससे आप अपने दर्द को कम कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना आसान है. इसके लिए आप मोटे कपड़े की थैली में चावल भरकर फ्रीजर में रख देना है. आप पॉलीथिन की मदद से भी यह कर सकते हैं. चावल जमते ही आपका आइस पैक तैयार हो जाएगा. आप इसे चोट वाली जगह पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

चावल से ग्राइंडर की सफाई

अगर आपके ग्राइंडर में किसी तरह की चिपचिपी चीज लग गई है और उसे आप साफ करना चाहते हैं तो आप चावल की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आप केवल ग्राइंडर में कच्चे चावल को डालकर चला दें. आपका ग्राइंडर साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Kitchen Hacks: Immunity को मजबूत करने वाली मसाला चाय की जानें रेसिपी, सर्दियां बन जाएंगी खास

फलों को पकाने के लिए चावल का इस्तेमाल

आप चावल के इस्तेमाल से कच्चे फल को पका सकते हैं. कच्चे चावल फलों को प्राकृतिक रूप से माहौल देते हैं इससे आप आसानी से पका सकते हैं. फलों से निकलने वाली ethylene गैस इन चावल के कारण ट्रैप हो जाती है और ऐसे में फल जल्दी पक जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः राजमा के होते हैं कई प्रकार, खरीदते वक्त रखे खास बातों का ध्यान

मॉइश्चर सोखने के लिए चावल का इस्तेमाल

कई बार आपके इलेक्टॉनिक सामानों में पानी चला जाता है. तो ऐसे में आप कच्चे चावल के जरिए मॉइश्चर को सोखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके मोबाइल फोन में पानी चला जाता है तो आप फोन को चावल के अंदर डाल दें. ये अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में गए पानी को सोखने का काम कर सकता है. अगर नमक आदि में मॉइश्चर आ गया है तो उसे सोखने के लिए भी कच्चा चावल नमक दानी में रखा जाता है.

यह भी पढ़ेंः Induction पर खाना बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें विशेष ध्यान