Anti-Valentine’s Week 2023 Full List; वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. वैलेंटाइन वीक समाप्त होने के साथ अगर आप सोच रहे हैं कि उन लोगों का क्या जो इन प्यार के दिनों को पसंद नहीं करते हैं और सिंगल हैं, तो हमारे पास आपके लिए बहुत ही अच्छा जवाब है- एंटी-वेलेंटाइन वीक. जी हां, वैलेंटाइन वीक के बाद आता है एंटी-वैलेंटाइन वीक, जिसमें किक डे, स्लैप डे जैसे दिन मनाए जाते हैं. वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन से यानी 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है और ये 21 फरवरी तक चलता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक में स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे मनाया जाता है. आइए इन सभी दिनों की तारीख और महत्व (Anti-Valentine’s Week 2023 Full List) जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Special: इन देशों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने पर मिलती है कड़ी सजा, जानें क्यों है बैन

एंटी-वैलेंटाइन वीक- किस दिन कौन सा डे (Anti-Valentine’s Week 2023 Full List)

स्लैप डे – 15 फरवरी (Slap Day 15 February)

स्लैप डे एंटी-वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है और यह वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के एक दिन बाद आता है. यह 15 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों के लिए है जो अपने एक्स पार्टनर से नाराज हैं. ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि आप इस दिन किसी को थप्पड़ मारे. बल्कि, इस दिन आप किसी अन्य के लिए मन में भरे गुस्से को खत्म कर के आगे बढ़ने का प्रयास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2023: सिड-कियारा के साथ ये बॉलीवुड कपल्स शादी के बाद मनाएंगे पहला वैलेंटाइन, देखें लिस्ट

किक डे – 16 फरवरी (Kick Day 16 February)

किक डे 16 फरवरी को पड़ता है और यह एंटी-वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है. इस दिन, आप अपने Ex की सभी पुरानी चीजों और यादों को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं. आप सभी खुशियों के हकदार हैं और आपको उन्हें हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. इस दिन आप अपने एक्स पार्टनर के दिए गिफ्ट नष्ट कर सकते हैं.

परफ्यूम डे – 17 फरवरी (Perfume Day 17 February)

परफ्यूम डे एंटी-वेलेंटाइन डे का तीसरा दिन है. यह 17 फरवरी को पड़ता है. इस दिन, आप अपने पसंद का परफ्यूम खरीद सकते हैं. या किसी चाहने वाले को आप परफ्यूम गिफ्ट भी कर सकते हैं. ये आपके दोस्त, क्रश या रिलेटिव्स कोई भी हो सकता है.

फ्लर्ट डे – 18 फरवरी (Flirt Day 18 February)

एंटी-वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन फ्लर्ट डे है, और यह 18 फरवरी को मनाया जाता है. अगर आप किसी को डेट पर ले जाना चाहते हैं या किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं. तो आप उस क्रश से बात कर के अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

कन्फेशन डे- 19 फरवरी (Confession Day 19 February)

कन्फेशन डे 19 फरवरी को पड़ता है. यह एंटी-वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है. यह आपके क्रश के सामने खुलकर बात करने और उन्हें यह बताने का एक सही मौका है कि आप उनको लेकर क्या सोचते हैं. आप किसी से अतीत की अपनी गलतियों के लिए सॉरी भी बोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 3D Doodle: वैलेंटाइन डे पर छलका गूगल डूडल का भी प्यार, देखें ये शानदार VIDEO

मिसिंग डे – 20 फरवरी (Missing Day 20 February)

मिसिंग डे एंटी-वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है, और यह 20 फरवरी को पड़ता है. यह हमेशा एक अच्छा दिन होता है कि आप जिसे प्यार करते हैं उसे बताएं कि आप उन्हें मिस करते हैं. लेकिन किसी के मना करने पर भी उन्हें मैसेज कर के परेशान न करें.

ब्रेकअप डे – 21 फरवरी (Break-up Day 21 February)

एंटी-वेलेंटाइन वीक ब्रेकअप डे के साथ समाप्त होता है, जो 21 फरवरी को पड़ता है. अगर आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में होने से थक गए हैं, तो ब्रेकअप डे इस रिश्ते को खत्म करने के लिए एक अच्छा दिन है.