Valentine Day 3D Doodle: दुनियाभर के प्यार करने वालों के लिए आज का दिन खास है. आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे है. गूगल हमेशा खास मौकों पर खास डूडल बनाता रहा है और आज भी गूगल का डूडल अनोखा है. इस बार गूगल ने डूडल में पानी की बूंदों को दिल के आकार में डिजाइन किया है. गूगल ने एक बेहद ही अनोखा एनिमेटेड 3डी डूडल दिखाया है. डूडल में दिखाया गया कि दो बूंद पानी अलग होकर फिर से एक हो जाते हैं. गूगल डूडल एनिमेटेड 3डी (Valentine Day 3D Doodle)  है और इसके बैकग्राउंड में गूगल ब्लर नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Romantic Wishes for Wife: अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे विश करें और रोमांस से भर दें उनका ये खास दिन

कुछ ऐसा संदेश दिया प्रेमियों को

वैलेंटाइन डे के मौके पर गूगल ने अपने मैसेज में कहा, ‘Rain or shine, will you be mine? आज का वैलेंटाइन डे डूडल साल का सबसे रोमांटिक दिन मनाता है, जब दुनिया भर के लोग अपने प्रेमियों, दोस्तों और भागीदारों के प्रति उपहार, बधाई और बहुत कुछ के माध्यम से स्नेह व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Romantic Wishes for Husband: अपने पति को वैलेंटाइन डे पर भेजें रोमांटिक शायरी, उनका दिन बन जाएगा

संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है दिन

आपको बता दें कि दुनिया भर में वैलेंटाइन डे की शुरुआत को लेकर कई मान्यताएं हैं. वैलेंटाइन का जिक्र ‘औरिया ऑफ जेकोबस डी वाराजिन’ नाम की किताब में किया गया है. यह दिन रोम के एक पुजारी संत वेलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते थे, लेकिन रोम के सम्राट क्लॉडियस को यह पसंद नहीं था और वह प्रेम विवाह के खिलाफ थे. उसने रोम में विवाह और सगाई पर प्रतिबंध लगा दिया. पादरी वैलेंटाइन को राजा का हुक्म लोगों के साथ अन्याय जैसा लगा. इसका विरोध करते हुए उसने कई अधिकारियों और सिपाहियों की शादी भी करवा दी. इसके बाद 14 फरवरी को उन्हें फांसी दे दी गई. और तब से वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है.