UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. UPSC ने स्टेनोग्राफर (Stenographer Recruitment) पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो युवा इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है. वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 09 नवंबर 2022 से हो चुकी है और उम्मीदवार 29 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Recruitment 2022: ग्रैजुएट्स के लिए आधार प्रोजेक्ट ने निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 कई डिपार्टमेंट के तहत विभिन्न पदों और ग्रेड के लिए आयोजित की जाती है. एक्सपीरियंस और योग्यता मानदंड के जरूरतों के अनुसार अलग-अलग होती हैं.

UPSC OTR: वन टाइम पंजीकरण

यदि उम्मीदवार ने अब तक वन टाइम पंजीकरण प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. जिसका लिंक आयोग की वेबसाइट पर पहले से ही दिया गया है और उसके बाद एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें: Constable Recruitment 2022: महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल के 18331 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

-आवेदन के लिए सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद होम पेज पर यूपीएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

-यदि नए यूजर हैं तो पंजीकरण करें.

-जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की सहायता से लॉग इन करें.

-अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.

-अब आवेदन फीस जमा करें.

-इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: CHO Recruitment 2022: राजस्थान में 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर

उम्मीदवार को ऑफलाइन भी भेजना होगा एप्लीकेशन फॉर्म

इस भर्ती के आवदेन के लिए उम्मीदवारों को 15 दिसंबर, 2022 तक संबंधित विभाग/कार्यालय के प्रमुख द्वारा विधिवत सत्यापित/प्रमाणित एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट कॉपी अवर सचिव (ई-VI), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली 110069 पते पर भेजना होगा.