RUHS Medical Officer Recruitment 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (Rajasthan University of Health Sciences) में मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत 840 पद पर भर्तियां की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए भर्ती का कार्यक्रम अधिक समय से चल रहा है और इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट नजदीक है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.

यह भी पढ़ें: RRC Central Railway Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

जानें कब है आवेदन की लास्ट डेट 

मेडिकल, डायरेक्ट्रेट, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्विसेस समेत गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2022 तय की गई है. एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन फॉर्म में करेक्शन 10 से 13 नवंबर 2022 के बीच किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ​SBI Admit Card​ 2022​:​ एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 नवंबर 2022 तक जारी किया जा सकता है. कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जामिनेशन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. बता दें कि ये तारीखें संभावित हैं जिन्हें बदलाव संभव है.

क्या है एज लिमि

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस के इन पदों पर उम्मीदवार की उम्र सीमा 22 साल से कम और 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: CSAB 2022 Result: सीएसएबी राउंड 1 स्पेशल अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

कितना मिलेगा वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 56,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 5000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए ये शुल्क 2500 रुपये हैं.