हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कांस्टेबल परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया है. रिजल्ट में पुरुष उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हुए एग्जाम में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं.

इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सभी तरह के टेस्ट होने के बाद मैरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवार हरियाणा पुलिस विभाग में कार्यरत होंगे.

य़ह भी पढ़ेंः CTET Admit Card 2021 जारी किया गया, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका

कैसे करें रिजल्ट चेक

– सबसे पहले उम्मीदवारों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

– होम पेज पर दिए गये लिंक ‘ HSSC Male Constable Exam 2021 Result ‘ पर क्लिक करें.

– अब उम्मीदवार पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और लिस्ट में अपना रोल नंबर देखें.

– भविष्य  संदर्भ के लिए मेरिट सूची का प्रिंट आउट ले लें.

डायरेक्ट रिजल्ट देखन के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं

यह भर्ती अभियान हरियाणा पुलिस विभाग में कुल 7298 ग्रुप सी कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. कुल पदों में से कांस्टेबल मेल जीडी के 5500 पद, कांस्टेबल फीमेल जीडी के 1100 पद और कांस्टेबल फीमेल के 698 पद पर भर्ती की जाएगी. स्क्रीनिंग टेस्ट 17 से 28 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होने वाला है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2021 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः CTET Admit Card 2021 जारी किया गया, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका