पश्चिम बंगाल पुलिस में भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) द्वारा राज्य पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 11410 कॉन्स्टेबल और 256 लेडी कॉन्स्टेबल के पदों समेत कुल 1666 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि, इसके लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है. उम्मीदवार 29 मई से आवेदन कर सकेंगे. वहीं, आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2022 तक होगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधे भर्ती

अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20 रुपये ही है.

यह भी पढ़ेंः RPSC Recruitment: राजस्थान में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

योग्यता की बात करें तो, कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः IPPB GDS Recruitment: 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

वहीं, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु में पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः UPSC: एनडीए और सीडीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कितने पदों पर वेकेंसी

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. बोर्ड द्वारा विभिन्न वर्गों के अनुसार निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता सूची के अनुसार मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा.