वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला पहले दिन के खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन शुरू होने जा रहा है. बारिश की वजह से पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया था. लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि दूसरे दिन मैच समय से शुरू होने वाला है.

दूसरे दिन टॉस के साथ मुकाबला शुरू होने जा रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं अब विराट की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड टीम- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (डब्ल्यू), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट