World Blood Donor Day Quotes in Hindi: विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है, इस दिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रक्तदान दिवस घोषित किया गया है. वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करना और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है. साथ ही रक्त के महत्व को बताना भी उद्देश्यों में शामिल है. इस दिन हर देश के पुरुष, महिलाएं और स्वयंसेवक जरूरतमंदों को रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं. वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी. इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था. रक्त दाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है, जिनका जन्मदिन 14 जून को आता है. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आप इन कोट्स के साथ रक्तदाताओं का धन्यवाद कर सकते हैं और अपने प्रियजनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Brain Tumour Day 2023 Theme: क्या है इस साल वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे की थीम, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

World Blood Donor Day Quotes in Hindi

बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिए कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान.
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Environment Day Speech in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता.
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Biggest Rail Accident in India: भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना, 800 लोगों ने गवाई थी अपनी जान

रक्तदान से आपका,
कुछ भी खर्च नही होंगा,
लेकिन आपका यही रक्तदान,
किसी के लिए जीवनदान होगा..
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: 2 June Ki Roti: मिल गई 2 जून की रोटी! जानें क्या इसका मतलब

चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त..
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Milk Day Speech in Hindi: वर्ल्ड मिल्क डे पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

प्यार से बच्चे खुश,
आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश,
पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश..
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं