देश में सर्दी का सितम जारी है. राजस्थान के माउंट आबू में न्यनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तर भारत में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. तो वहीं कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया. जबकि दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

तस्वीरों में देखेंः PM मोदी ने विजय दिवस पर प्रज्जवलित कीं ‘स्‍वर्णिम विजय मशाल’, चारों दिशाओं में किया रवाना

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बहुत हल्की बारिश हुई, जबकि हरियाणा और पंजाब में तापमान सामान्य से नीचे चला गया.

मौसम विभाग ने कहा कि आयानगर और लोधी रोड मौसम केन्द्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: चार डिग्री और 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी. बुधवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और शुक्रवार तक इसके पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.

SC का आदेश बच्चों की पढ़ाई के लिए हर माह दिया जाए 2,000 रुपये, जानें किसे मिलेगा ये लाभ

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे इलाकों में अगर एक दिन के लिए भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे या लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है.

(इनपुट पीटीआई से भी)