हरियाणा के नूंह से एक ऐसी खबर आई है जिसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर की है. डीएसपी अवैध खनन रुकवाने के लिए वहां गए थे और वे डंपर के सामने खड़े हो गए लेकिन उन्हें कुचलकर मार दिया गया और इस खबर से सनसनी सी फैल गई है. पुलिस ऑफिसर्स ने ये खबर उनके परिवार वालों को दी तो सभी सदमें में हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कौन थे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई?

यह भी पढ़ें: अग्निपथ भर्ती में ‘जाति पूछने’ पर सेना का जवाब- अंतिम संस्कार में पड़ती है जरूरत

कौन थे DSP सुरेंद्र सिंह?

59 वर्षीय सुरेंद्र सिंह मूर रूप से हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे और इसी साल उनका रिटायरमेंट होने वाला था. उनका बेटा कनाडा में पढ़ता है जबकि बेटी बेंगलुरू के बैंक में अधिकारी है. छोटा भाई अशोक सिंह कोऑपरेटिव बैंक में अधिकारी है. साल 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के रूप में उनकी भर्ती हुई थी और वे कुरुक्षेत्र में परिवार सहित रहते थे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Medal: शानदार होंगे विजेताओं को मिलने वाले पदक, जानें खासियत

सुरेंद्र सिंह के भाई अशोक के मुताबिक, सुबह 8 बजे बड़े भाई से फोन पर बात हुई और उन्होंने बोला था जल्दी घर आऊंगा. सुरेंद्र सिंह की हत्या की खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में है उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अब उनकी अंतिम विदाई है. हालांकि भाई ने बताया कि बड़े भाई की अंतिम विदाई हिसार जिले में आदमपुर के सारंगपुर गांव से होगी.

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 में हिस्सा लेने वाले देशों की पूरी लिस्ट,यहां देखें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र सिह को खबर हुई कि अरावली हिल्स के पास अवैध खनन हो रहा है. वहां वे पुलिस की टीम के साथ पहुंचे और खनन रुकवाने के लिए डंपर के सामने खड़े हो गए. तभी खनन माफिया के गुर्गों ने डंपर चढ़ाकर डीएसपी की हत्या कर दी. हरियाणा के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर संदीप खिरवार के मुताबिक, दोपहर 12 बजे हत्या की खबर मिली और इसपर एक्शन जारी है.