विजय हजारे ट्रॉफी का ये सीजन युवा बल्लेबाजों के नाम रहा. दो बल्लेबाजों ने तो बेहद ही खास प्रदर्शन किया. ये हैं मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिकल. मुंबई फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर इस सीजन की चैंपियन बनी. आइए देख लेते हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट- 

1. पृथ्वी शॉ 

इस सीजन की विजेता मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 8 मैच में 165.40 की औसत और 138.29 के स्ट्राइक रेट से 105 चौके और 25 छक्कों की मदद से 827 रन बनाए. जोकि एक रिकॉर्ड है. पृथ्वी का पुडुचेरी के खिलाफ 227 का स्कोर इस सीजन का सर्वाधिक था. शॉ ने टूर्नामेंट में चार शतक जड़े. 

2. देवदत्त पडिकल 

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 7 मैच में 147 की औसत और 95.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 737 रन बनाए. पडिकल ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच में शतक भी जड़े. 

3. रविकुमार समर्थ 

कर्नाटक के दूसरे सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने 7 मैच में 613 रन बनाए. समर्थ का औसत 122.60 का रहा, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 105.33 का रहा. उन्होंने 69 चौके और 4 छक्के लगाए. समर्थ ने तीन शतकीय पारियां खेलीं. 

4. तनमय अग्रवाल 

हैदराबाद के बल्लेबाज तनमय ने 5 मैच में 89.20 की औसत और 96.54 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं. उसने 54 चौके और दो छक्के लगाए हैं. टूर्नामेंट में उसने दो शतकीय पारियां भी खेलीं. 

5. नीतीश राणा 

दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने 7 मैच में  66.33 की शानदार औसत और 97.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 398 रन बनाए. राणा ने एक शतक जड़ा और इस दौरान उन्होंने 51 चौके और 4 छक्के जड़े. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला, विराट कोहली ने खेली शानदार पारी