चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है. ये वीडियो हेलीकॉप्टर क्रैश होने से कुछ सेकंड पहले का है. हेलीकॉप्टर को तमिलनाडु में नीलगिरी के पास उड़ते और धुंध में गायब होते देखा जा सकता है. इस भयावह हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की जान गई, जबकि अकेले बचने वाले एयर फोर्स के ऑफिसर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के परिवार में कौन-कौन है? उनके बारे में जानिए

ANI ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तमिलनाडु: कुन्नूर के पास एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले के दृश्य. हेलिकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोग सवार थे.” ये वीडियो घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने बनाया है. 

जब वीडियो बना रहा व्यक्ति चॉपर से कैमरा हटाता है तभी विस्फोट की आवाज आती है. इसके बाद एक व्यक्ति पूछता है, ‘क्या हुआ? क्या वो क्रैश हो गया?’ तो दूसरा व्यक्ति जवाब में कहता है, ‘हां.’ 

घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर कोयंबटूर में सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कौन हैं?

एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में गंभीर रूप से जलने के चलते इलाज किया जा रहा है.

सुबह 11:48 बजे उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर उतर रहा था और वह अगले 10 मिनट में लैंड करने वाला था. दोपहर करीब 12:22 बजे उसके लापता होने की सूचना मिली. जनरल रावत छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) जा रहे थे. 

यह भी पढ़ें: CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने जताया दुख