दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इसके बाद दिल्ली में शराब की दुकानों में लोगों की भीड़ लग गई और वे सभी 6 दिन का स्टॉक जमा करने में लगे हैं. इसी बीच एक महिला का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह शराब खरीदने आईं हैं और उन्होंने कहा कि इंजेक्शन से ठीक नहीं रहेंगे लेकिन शराब से रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा: सीएम केजरीवाल

वीडियो में दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वे हर रोज एक पैग पीती हैं. 35 सालों से पी रही हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है. इसी तरह अलग-अलग जगहों से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां लोग शराब की दुकान में लंबी लाइन लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें- Delhi Lockdown: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

बता दें, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं और दवाईयों की कमी भी हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र से मदद मांगी गई है और उनकी मदद हो रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना के 8,690 नए केस, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद