देशभर में आज शरद पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में सभी पवित्र गंगाघाटों पर श्रद्धालु पूजा करने और स्नान करने पहुंचा है. यहां हम आपको वाराणसी के गंगाघाट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाते देखेंगे. ये वीडियो वाराणसी के गंगाघाट का है जहां कोविड-19 जैसी महामारी के बाद भी लोगों में आस्था की कोई कमी नहीं देखी जा रही.

ANI के मुताबिक, ‘उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज गंगा घाट पर पूजा और पवित्र स्नान किया.’

पंचागीय गणना अश्विनी मास की शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि पर शरदपूर्णिमा का संयोग बन रहा है. पंचांग के अनुसार इस बार शरदपूर्णिमा शुक्रवार के दिन मध्यरात्रि पर अश्वि नक्षत्र के संयोग में आ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन रात की चांदनी में दूध की खीर रखने से चांद की अमृत किरणें उसमें पड़ती हैं. फिर अगले दिन इस खीर का सेवन करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. शरदपूर्णिमा में माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और मान्यता है कि मां लक्ष्मी को खीर बहुत प्रिय है.