उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले यहां सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने दिग्गज नेता हरक सिंह रावत को मंत्री पद समेत पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अब इसके बाद हरक सिंह रावत बीजेपी पर अपना गुस्सा निकाला है. वहीं, उन्होंने आगे का प्लान भी बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि, अगर वह कांग्रेस छोड़कर नहीं आए होते तो वह 4 साल पहले ही बीजेपी छोड़ दिया होता.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा, सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया. मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि है.

यह भी पढ़ेंः पंडित बिरजू महाराज के निधन के बारे में पोती ने बताया, कैसे ली अंतिम सांस

उन्होंने आगे कहा, मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता था तो मैं बीजेपी को 4 साल पहले ही छोड़ देता. मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है. मैं सिर्फ काम करना चाहता था. मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के नए मामलों में आई थोड़ी कमी, दैनिक संक्रमण दर 119 प्रतिशत से अधिक

इसके साथ हरक सिंह रावत ने कहा, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है. मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा.

आपको बता दें, साल 2016 में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. तब अगले 2017 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले थे. उसके बाद से ही राज्य नेतृत्व से लगातार उनकी तकरार होती रही है जो अब खुलकर सामने आ चुकी है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, याद की पुरानी बातें