देश कोरोना महामारी के निवारण के लिए विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज से एकादश अतिरुद्र अभिषेकात्मक महामृत्युंजय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ हैं. मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित इस दिव्य अनुष्ठान में 11 दिन तक 76 ब्राह्मण रुद्र पाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: भोपाल सहित राज्य के 50 जिलों में आज से 60 घंटे का लॉकडाउन

19 अप्रैल को अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर महायज्ञ होगा. इधर अतिरुद्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर 19 अप्रैल को होने वाले महायज्ञ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की संभावना है. प्रदेश के मुखिया होने के नाते वे यज्ञ में आहुति देकर भगवान महाकाल से कोरोना निवारण के लिए प्रार्थना करेंगे.

उज्जैन महाकालेश्वर में भव्य पूजा आयोजन. 

बता दें, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शाम 6 बजे से प्रदेश के 50 जिलों में अगले 60 घंटों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है और भोपाल सहित बैतूल, कटनी, रतलाम और खरगोन में आज से अगले सात दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में CM ने अचानक शाम 5 बजे बुलाई कैबिनेट बैठक, कोरोना पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें- कोरोना का आतंक: उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: यहां घूम रहा है यमराज! लोगों से बोले- हमारा वर्क लोड मत बढाओ, मास्क लगाओ