टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत ने सोमवार को जबरदस्त खेल दिखाया है. वहीं, ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने के बाद अब पैरालंपिक में भी जैवलिन थ्रो में दो मेडल भारत को मिल गए हैं. पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने जैवलिन थ्रो (F46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को दो मेडल दिला दिए हैं. देवेंद्र ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि सुंदर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के कुल 7 मेडल हो गए हैं.

टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार (30 अगस्त) का दिन भारत के नाम रहा और एक दिन में चार मेडल अपने नाम किया. इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympics: अवनि लखेरा के बाद योगेश कठुनिया ने भी रचा इतिहास, डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर

जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल श्रीलंका के मुदियांसेलगे हेराथ ने जीता है. उन्होंने 67.79 का थ्रो किया. वहीं, देवेंद्र झाझरिया ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका. आपको बता दें, देवेंद्र झाझरिया ने इससे पहले रियो पैरालंपिक 2016 में गोल्ड मेडल जीता था. उनके नाम भारत की ओर से पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.

देवेंद्र ने रियो डे जेनेरो में जैवलिन थ्रो के एफ 46 इवेंट में 63.97 मीटर जैवलिन फेंककर एथेंस ओलंपिक में 62.15 मीटर के 2004 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

देवेंद्र झाझरिया को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा, देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन! हमारे सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक ने रजत पदक जीता. देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं. उन्हें बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

वहीं, सुंदर सिंह के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सुंदर सिंह गुर्जर द्वारा जीते गए कांस्य पदक से भारत बहुत खुश है. उन्होंने उल्लेखनीय साहस और समर्पण दिखाया है. उन्हें बधाई. उसे बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ेंः जानें, टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भाविना पटेल ने क्या कहा?

बता दें, रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने रजत पदक जीते जबकि विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. सोमवार को अवनि लखेरा ने शूटिंग में गोल्ड जीता और योगेश कठुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अब जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर सिंह ने कास्य पदक जीता है. इस तरह भारत ने अब तक 7 मेडल जीत लिए हैं.