भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह का 18 जून की रात करीब 11.30 बजे निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का निधन भी कोरोना से ही हुआ था और अब मिल्खा सिंह का हुआ. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता और अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े फिल्मी सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें- 51 साल के हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, इस खास अंदाज में मनेगा बर्थडे

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘दुख में..मिल्खा सिंह का निधन..भारत का गौरव..एक महान एथलीट..एक बड़ा इंसान..वाहेगुरु दी मेहर..प्रार्थना’

शाहरुख खान ने लिखा, ”फ्लाइंग सिख अब व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस होगी और उनकी विरासत बेजोड़ रहेगी… मेरे लिए एक प्रेरणा… लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा. रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह सर”

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मिल्खा सिंह के निधन के बारे में सुनकर मन बहुत दुखी है. एक ऐसा किरदार जिसे पर्दे पर नहीं निभा पाने के लिए मुझे पछतावा है. क्या आपके पास स्वर्ग में एक सुनहरा दौड़ है, फ्लाइंग सिख, ओम शांति सर’

तापसी पन्नू ने लिखा, ‘और वे कहीं उड़ गए’

— taapsee pannu (@taapsee) June 18, 2021

अनुपम खेर ने लिखा, ‘अपने आपको मिल्खा सिंह समझता है क्या?” जब कोई शख़्सियत एक मुहावरा बन जाए तो वो उनकी महानता का प्रतीक बन जाता है.मुझे एक दो बार मिल्खा सिंह जी से मिलने का सौभाग्य मिला था.बहुत कम लोगो में ऐसी उदारता देखने को मिलती है.वो हर आयु के लिए प्रेरणा का प्रतीक थे और रहेंगे. ओम शांति’

बता दें, बड़े पर्दे पर मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर फरहान अख्तर ने भी अपने आइडियल को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ बातें लिखीं. मिल्खा सिंह ने देश की आजादी देखी और आज भी युवाओं को प्रेरणा देते थे, मगर अब वह हमारे बीच नहीं रहे जिसके कारण हर कोई शोक प्रकट कर रहा है.

यह भी पढ़ें- मिल्खा सिंह के निधन पर फरहान अख्तर हुए इमोशनल, पर्दे पर निभा चुके हैं किरदार

यह भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया अभी भी प्लेइंग-XI में कर सकती है बदलाव? जानें