हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का खास महत्व बताया गया है. इस तिथि पर शुभ मुहूर्त पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से सौभाग्य प्राप्त होता है. साल 2022 में 3 मई के दिन अक्षय तृतीया मनाया जाएगा और ये पर्व अपने नाम की तरह ही फलदाई देने वाला पर्व है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं, इसमें शादी या कोई भी दूसरे जरूरी काम जो शुभ होते हैं. अक्षय तृतीया की पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही कर्ज से मुक्ति? तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएगा धन

अक्षय तृतीया की पूजा पर इन बातों का ध्यान रखें

1. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए सभी काम अच्छे होते हैं. इसलिए वाहन लें, गृह प्रवेश करें या आभूषण खरीदें हर चीज सोच समझकर करें. कुछ भी खरीदें सबसे पहले शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन जरूर कर लें.

2. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई बुरे काम करना, किसी के लिए अपशब्द बोलना या फिर गलत तरीके से कमाई से पूजा करना गलत होता है. इसका उल्टा असर पूजा करने वाले पर होता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के चेहरे के तिल बताते हैं उनका भाग्य, जानें इनका खास महत्व

3. अक्षय तृतीया पर खरीददारी करें लेकिन जरूरत की चीजों को ही खरीदें. इस दिन का मतलब धन को अर्जित करना होता है ना कि सबकुछ गंवा देना.

4. ऐसी मान्यता है कि कलयुग के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन दान करना बहुत शुभ होता है.

5. दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना है तो आपको अक्षय तृतीया के दिन खुलकर दान करना चाहिए क्योंकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर दान को ऊर्जा के रूपांतरण जोकर देखा जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: मनोकामनाएं होंगी पूरी, बस बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें इन 3 देवों की पूजा