सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को लेकर कैंपेन चल रहा है. ट्विटर पर रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की जा रही है. काफी संख्या में लोग ट्वीट कर रहे हैं. अब इस मामले में अब खुद रतन टाटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रतन टाटा ने लोगों से अपील किया की वह इस अभियान को बंद कर दें. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया.

नेहा कक्कड़ के डांस वीडियो पर रोहनप्रीत ने कहा- रब दा शुक्र तुम्हे ऐसा बनाया, देखें वायरल Video

रतन टाटा ने पोस्ट में लिखा, ‘सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करना चाहता हूं कि ऐसे अभियान को बंद कर दिए जाएं. मैं भारतीय होने और भारत की ग्रोथ और समृद्धि में योगदान कर सकने पर अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं.’

गौरतलब है कि रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग तब जोर पकड़ा, जब मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग से जुड़ा ट्वीट किया.

इसके बाद ही ट्विटर पर लोगों ने लगातार इस मांग को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया.

ऐश्वर्या राय ने शेयर की पति अभिषेक बच्चन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर, कही दिल की बात