बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान शनिवार (22 मई) को 21 साल की हो गईं. पिता और बेटी की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखी होगी. शाहरुख खान वैसे तो अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उनके दिल के करीब सुहाना खान हैं क्योंकि वह उनकी लाडली हैं और शाहरुख उनके साथ अक्सर पब्लिक प्लेज पर स्पॉट किए जाते हैं. एक पिता के तौर पर शाहरुख सुहाना को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने सुहाना को डेट करने वालों को कौन से नियम मानने होंगे इसके बारे में भी बताया है.

यह भी पढ़ें- Video: शिल्पा शेट्टी ने बेटे को दिया खास तोहफा, बर्थडे बॉय ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का पुराने गढ़ में लौटने का रास्ता साफ, भवानीपुर सीट के MLA ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ेंः कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद पुस्तैनी खेती में तलाशा रोजगार

Femina Magazine की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान को डेट करने वाले लड़के को इन 7 नियमों को मानना होगा. तभी वो सुहाना को डेट कर सकता है, इस बारे में किंग खान ने खुलकर बताया था.  1. नौकरी होनी चाहिए, 2. अगर मुझे पसंद नहीं हो तो इस बात को समझे, 3. मैं हर जगह रहूंगा, 4. एक वकील होना चाहिए, 5. वह मेरी राजकुमारी है, तुम्हारी प्रॉपर्टी नहीं, 6. मुझे जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं है, 7. तुम जो कुछ उसके साथ करोगे, मैं तुम्हारे साथ करूंगा.

इसके बाद शाहरुख खान एक न्यूज चैनल पर नजर आए और जहां उन्होंने इन प्वाइंट्स को झूठी वाहवाही बताया. उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं जब मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा और उसे स्वीकार कर लूंगा. ऐसा होने से पहले मैंने सोचा था कि मैं इसे अभी बाहर कर दूंगा, बस अगर कोई इसे पढ़ता है और सोचा है तो उन्हें मुझसे थोड़ा सम्मान चाहिए होगा लेकिन मैं उसे गंभीरता से लूंगा.”

बता दें, शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान 22 मई, 2000 को मुंबई में जन्मी हैं. सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अभी भी पढ़ रही हैं और एक्टिंग में रुचि रखती हैं. वे स्कूल में स्टे प्ले करती थीं और कॉलेज में भी प्ले करती हैं. उनकी ख्वाहिश है कि वह पिता की तरह सफल अभिनय करें इसके लिए वह NYU में फिल्म की पढा़ई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में कभी भी बढ़ सकता है चक्रवात ‘यास’ खतरा, जिलों में जारी किया गया अलर्ट

यह भी पढ़ें- कृषि कानून पर बातचीत शुरू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम को लिखा पत्र

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में बीजेपी के खर्च का ब्यौरा, स्टार प्रचारकों के विमान पर लगाए गए 24 करोड़