तेलंगाना के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे हैदराबाद और राज्य के अन्य इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं, तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद वर्षाजनित हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ से रात नौ बजे तक मेडचल मल्काजगिरि जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 292.5 मिमी बारिश हुई और यदाद्री-भोंगीर जिले के वर्केल पाल्ले में 250.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है.
हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई
जीएचएमसी में 98.9 मिमी औसत बारिश हुई
उप्पल में जलभराव के कारण एक सरकारी बस के फंस जाने के बाद कम से कम 33 यात्रियों को बचाया गया.
चंद्रायनगुट्टा पुलिस थाना क्षेत्र में दीवार ढहने की दो घटनाओं में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई
वर्षाजनित हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई
जलजमाव से घस से लोगों का बाहर निकलने मुश्किल हो गया है.
पानी की वजह से नाले नदी का रूप धारण किये है.