कोरोना महामारी की वजह से कई स्थानों पर रामलीला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वहीं कई स्थानों पर प्रशासन की इजाजत के बाद रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पंजाब के लुधियाना में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि, रावण दहन के दौरान लोगों की भीड़ कम दिखी.

कोरोना महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए. रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. लुधियाना में 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया और रावण दहन का कार्यक्रम किया गया.

हालांकि, यहां रावण दहन के दौरान लोगों की कम भीड़ दिखी.

वहीं, यूपी के लखनऊ स्थित ऐशबाग रामलीला मैदान में रावण के पुतलों को जलाने की तैयारी शुरू. रामलीला मैदान के अध्यक्ष ने बताया, “कोरोना काल की वजह से सारी व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. रावण दहन ऑनलाइन होगा. भव्य आतिशबाजी होगी जिसका दर्शक घर पर बैठ कर आनंद ले सकते हैं.”

नोएडा के सैक्टर 21 में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया आयोजित.