Bollywood Celebrates Dussehra: 24 अक्टूबर के दिन पूरे भारत में विजयदशमी पर्व की धूमधाम है. दशहरा मेला के लिए जगह जगह इंतजाम किया जा रहा है. वेंडर्स से लेकर पुलिस वाले अपना-अपना काम कर रहे हैं वहीं आम नागरिक दशहरा की शाम में मेला जाने की तैयारी में है. हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दशहरा की शुभकामनाएं (Happy Dussehra Wish) कर रहे हैं. ऐसा करने वालों में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. कोई अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर कर रहा तो कोई अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के लिए शेयर कर रहा. सभी अपने-अपने तरीके से दशहरा विश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Dussehra Mela in India: भारत में इन 5 जगहों का मशहूर है दशहरा मेला, जिनके चर्चे दुनियाभर में हैं

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने विश किया दशहरा (Bollywood Celebrates Dussehra)

ऐसा माना गया है कि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन श्रीराम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. रावण एक राक्षस था और उसने बहुत सारे अत्याचार किये थे लेकिन भगवान राम ने रावण को माता सीता के हरण के कारण युद्ध किया और जीत हासिल की. ऐसे में आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लाल साड़ी पहनी है और गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने उस पोस्ट के साथ कैप्शन दिाय है कि दशहरा मुबारक. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ वाकई काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, ‘रानी मुखर्जी की खूबसूरती, सादगी दुर्गा पूजा में देखने को मिली सप्तमी डे पर. लवली एक्सप्रियंस’ हालांकि इसमें उन्होंने विजयदशमी की बधाई नहीं दी है लेकिन ये उनका फेस्टिव मूड है जिसे उन्होंने हैशटैग के जरिए दिखाया है.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं एक वीडियो शेयर करते हुए दी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी को शुभ दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी को हैप्पी दशहरा’ इसके साथ ही अनुपम खेर ने ओम लिखकर हिंदू धर्म का ध्वज इमोजी लगाया है.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कुछ खूबसूरती भरी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी अदाओं के सभी दीवाने हो रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘दशहरा है, दस मिठाइयां तो खानी बनती हैं…ना??”

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को दशहरा विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भगवान करें हमेशा बुराई पर अच्चाई की जीत होती रहे. आप सभी को दशहरा की शुभकामनाएं.’

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)