देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया है. आज एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती है.

इस मौके पर पीएम मोदी डॉ अब्दुल कलाम का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘डॉ. कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति एक वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता. उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन. एक विजनरी लीडर, भारत के स्पेस और मिसाइल प्रोग्राम को गढ़ने वाले, जो हमेशा ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते थे. विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन. नए और मजबूत भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध, कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन भारत के भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। कलाम साहब हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’