सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक (Facebook)  ने बुधवार को कहा कि वह यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके पोस्ट पर लोगों के किए गए ‘लाइक’ की संख्या छिपाने की सुविधा देगी.

इंस्टाग्राम के आधिकारिक ट्विटर पेज पर 26 मई को कहा गया, “आज से आपके पास लाइक काउंट को लेकर और भी नए ऑप्शन होंगे. अब आप अपनी पोस्ट पर लोगों को दिखने वाले लाइक्स की संख्या छिपा सकते हैं.” ये भी कहा गया, “आप अन्य लोगों की पोस्ट पर दिखने वाले लाइक्स की संख्या को भी छिपा सकते हैं. या आप चीजों को वैसे ही रख सकते हैं जैसी वो हैं – जो भी आपको ठीक लगता है.” 

कंपनी ने साथ ही कहा कि वह लोगों को अपने अनुभव नियंत्रित करने के लिए और तरीके तलाश रहा है. इनमें वे नयी विशेषताएं शामिल है जो लोगों को इंस्टाग्राम पर अपने डायरेक्ट मैसेज (डीएम) से आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने और फेसबुक के न्यूज फीड में क्या देखें और शेयर करें, इसे नियंत्रित करने के तरीकों की सुविधा देता है.

यूजर्स सेटिंग्स में न्यू पोस्ट्स सेक्शन में जाकर दूसरों के पोस्ट पर लाइक्स की संख्या छिपा सकते हैं. यह नियंत्रण किसी भी उपयोगकर्ता के फीड में सभी पोस्ट पर लागू होता है. वे कोई पोस्ट शेयर करने से पहले लाइक्स की संख्या भी छिपा सकते हैं और लाइव जाने के बाद भी इस सेटिंग को बंद या चालू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार ने Facebook, Twitter, Whatsapp से नए नियमों के पालन पर तुरंत रिपोर्ट मांगी

ये भी पढ़ें: Whatsapp को सरकार का जवाब- privacy को खतरा नहीं, नए नियम गंभीर अपराध रोकने के लिए