How to Registration For NEET PG 2023 Exam in Hindi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने नीट पीजी 2023 का जरूरी नोटिस जारी किया गया है. एनबीई ने 07 जनवरी 2023 से नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 जनवरी है. परीक्षा 5 मार्च को होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 फरवरी को नीट पीजी 2023 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा.

 यह भी पढ़े: CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि NEET-PG 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए सिंगल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार मेडिकल ग्रेजुएट राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर अधिसूचना और दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं.

 यह भी पढ़े: NEET 2023 Exam Date: एनटीए ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी नीट परीक्षा?

इस दिन खुलेगी करेक्शन विंडो

एनबीई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नीट पीजी 2023 के लिए सुधार विंडो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक उपलब्ध होगी. इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे. फिर इसके बाद एडिट विंडो 14 से 17 फरवरी, 2023 तक ओपन रहेगी. इस दौरान उम्मीदवारों को दस्तावेजों, छवियों और अंगूठे के निशान को सुधारने के लिए दुबारा से खोली जाएगी.

 यह भी पढ़े: साल 2023 में उत्तर प्रदेश के स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद? देखें पूरी लिस्ट

NEET PG 2023: कैसे कर सकते हैं नीट पीजी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन

-सबसे पहले आप एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या फिर nbe.edu.in पर जाएं.

-इसके बाद ‘NEET PG 2023’ लिंक पर क्लिक करें.

-यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें

-जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की सहायता से लॉग इन करें.

-इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और फीस भरे.

-फीस जमा करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें.

-इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.