Holiday in 2023: नए साल (New Year) की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में छात्र और अभिभावक दोनों कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान केंद्रीय बोर्ड-सीबीएसई और सीआईएससीई सहित विभिन्न राज्य बोर्डों/परिषदों से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों (Schools) में होने वाली छुट्टियों (Holidays) अभी से ही गिण रहे हैं. ऐसे में आज हम बात करें जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियों की. राज्य सरकार द्वारा कुल 120 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है, जिसमें 53 रविवार शामिल हैं. इन छुट्टियों के साथ ही यूपी स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2023 में स्कूलों में सत्र समाप्त होने के बाद होने वाली गर्मी की छुट्टियों और सर्दियों की छुट्टियों को शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th, 12th की परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

साल 2023 के लिए उत्तर प्रदेश की अवकाश सूची

दूसरी ओर, यूपी सरकार द्वारा जारी अवकाश सूची 2023 के अनुसार, अगले वर्ष के लिए कुल 25 सार्वजनिक छुट्टी और 24 निर्बंधित छुट्टी तिथियां घोषित की गई हैं. माहवार छुट्टियों की संख्या की बात करें तो अक्टूबर व नवंबर 2023 में सर्वाधिक 11-11 अवकाश घोषित किए गए हैं. ऐसे में गर्मी व सर्दी की छुट्टियों के अलावा घोषित तिथियों पर उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे. इनमें निम्न प्रमुख हैं:-

यह भी पढ़ें: Bihar University में हर एक रिजल्ट देरी से क्यों होते हैं अनाउंस? जानें इसका कारण

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस

5 फरवरी – मो. हजरत अली जन्मदिन

18 फरवरी- महाशिवरात्रि

7 मार्च- होलिका दहन

8 मार्च – होली

30 मार्च- रामनवमी

04 अप्रैल- महावीर जयंती

07 अप्रैल – गुड फ्राइडे

14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन

22 अप्रैल – ईद उल फितर

05 मई- बुद्ध पूर्णिमा

29 जून- बकरीद

29 जुलाई – मुहर्रम

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

31 अगस्त- रक्षाबंधन

07 सितंबर- जन्माष्टमी

28 सितंबर- बारावफात

02 अक्टूबर- गांधी जयंती

23 अक्टूबर- महानवमी

24 अक्टूबर- दशहरा/विजयदशमी

12 नवंबर – दिवाली

13 नवंबर- गोवर्धन पूजा

15 नवंबर- भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती

27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा

25 दिसंबर – क्रिसमस