दिलीप वाल्से पाटिल (Dilip Walse Patil) महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख का गृहमंत्री के पद से इस्तीफा गवर्नर के पास भेजा. महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) ने इस बात की जानकारी दी. 

दिलीप वाल्से पाटिल के पास इससे पहले श्रम विभाग का चार्ज था, जोकि हसन मुशरीफ को दे दिया गया है और आबकारी विभाग को अब उपमुख्यमंत्री अजीत पवार देखेंगे. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब 24 घंटे कोरोना वैक्सीनेशन होगा

कौन हैं दिलीप वाल्से पाटिल?

दिलीप वाल्से पाटिल गृहमंत्री बनाए जाने से पहले उद्धव ठाकरे सरकार में आबकारी एवं श्रम विभाग के मंत्री थे. पाटिल छह बार विधायक रह चुके हैं. दिलीप पाटिल अंबेगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं. पाटिल के राजनीतिक करियर की शुरुआत NCP अध्यक्ष शरद पवार के पीए के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें: देश में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को COVID19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है

दिलीप पाटिल ने पहला विधानसभा चुनाव साल 1990 में अंबेगांव विधानसभा सीट से जीता था और अब वह इस सीट से छठी बार विधायक हैं.

बता दने कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों पर सीबीआई को 15 दिनों के अंदर एक आरंभिक जांच पूरी करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar School Examination Board 10th Result: पूजा कुमारी ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट