Khatu Shyam Mandir Open Date 2023: देशभर में अधिक प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर खुलने का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान सीकर जिले में खाटूश्याम जी का मंदिर रिंगस से 18 किमी की दूरी पर स्थित है. खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) पिछले करीब ढाई महीने से बंद है. मिली जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर 2022 से खाटू श्याम मंदिर जीर्णोधार और विस्तार के लिए बंद चल रहा है.

अभी प्रशासन मंदिर क्षेत्र के निर्माण काम को करने के पूरा करवाने में लगा हुआ है. भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने की राह देख रहे हैं. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि श्याम बाबा (Shyam Baba) का मंदिर कब खुलेगा. तो चलिए हम आपको बताएंगे कब खुलेगा खाटू श्याम मंदिर.

यह भी पढ़ें: Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2023: कब है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कब खुलेगा खाटू श्याम जी का मंदिर (Khatu Shyam Mandir Open Date 2023)

रिपोर्ट के अनुसार, सीकर कलेक्टर अमित यादव ने बताया है कि अभी कई मार्गो का सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है. पार्किंग की जगह भी तय नहीं हुई है. तो ऐसे में अभी मंदिर नहीं खोला जा सकता. खाटू श्याम जी के मंदिर को अभी खोले जाने पर निर्माणाधीन काम पूरा होना मुश्किल हो जाएगा. तो ऐसे में प्रशासन ने अभी मंदिर खोलने के निर्णय को कुछ दिन और टाल दिया है.

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023 Muhurat: माघ पूर्णिमा के दिन इस मुहूर्त में करें गंगा स्नान और दान, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए हैं. कि आगामी लक्खी मेले के मद्देनजर जल्द ही काम पूरा किया जा सके. उम्मीद जताई जा रही है कि खुलेगा खाटू श्याम जी का मंदिर फरवरी के दूसरे हफ्ते में खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Falgun Mela 2023 Date: कब लगेगा खाटू श्याम फाल्गुन मेला? यहां जानें

कब लगेगा खाटू श्याम मेला? (Kab Lagega Khatu Shyam Falgun Mela)

खाटू श्याम फाल्गुन मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए आते है. यहां भजनसंध्या में अलग-अलग तरह के कलाकार आते हैं जो रातभर भजन और कीर्तन करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार खाटू श्याम जी का फाल्गुन लक्खी मेला 6 मार्च 2023 (Khatu Shyam Falgun Mela Start Date2023) से शुरू हो रहा है और 15 मार्च 2023 तक चलेगा. बता दें कि खाटू श्याम जी का यह मेला 9 से 10 दिनों तक चलता है.