देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सबसे पहले भविष्य को बनाने वाले छात्रों को सुरक्षित किया जा रहा है. कई राज्यों ने बोर्ड परिक्षाओं को रद्द तथा स्थगित कर दिया लेकिन अब जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित करने का फैसला सामने आ गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- COVID19: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द की, 12वीं की हुई स्थगित, जानें दिशा-निर्देश

रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है. मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है.’’

एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है.’’ आदेश में कहा गया, ‘‘संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.’’

यह भी पढ़ें- COVID19 पर प्रियंका गांधी ने की योगी सरकार से अपील, बोलीं- कुछ करिए, कहीं देर ना हो जाए

यह भी पढ़ेंः डॉक्टर की राय,’वीकेंड लॉकडाउन से नहीं टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन’

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले भूलकर भी ना करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान